मुंगेर, अप्रैल 23 -- हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता जो राह चुनी तूने उसी राह पे राही चलते जाना रे। हो कितनी भी लंबी रात दीया बन जलते जाना रे" तपस्या फिल्म की इस प्रेरक गीत को नगर के मारवाड़ी टोला निवासी डा. रंजीत सिन्हा की पुत्री उर्मी सिन्हा ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर हवेली खड़गपुर की प्रतिष्ठा को गौरव मान दिलाया है। उर्मी के चाचा मारवाड़ी टोला निवासी डा. गौरव कुमार उर्फ चिंटू जो दिल्ली में रहते है उन्होंने बताया कि उर्मी की शिक्षा दीक्षा जरूर हावड़ा बंगाल से हुई है और पिता मां के साथ हावड़ा में ही रहती है। लेकिन उसकी जड़ हवेली खड़गपुर से जुड़ी है। पुस्तैनी घर और परिवार नगर के मारवाड़ी टोला में है। पिता डा. रंजीत कुमार सिन्हा हावड़ा में ही चाइल्ड स्पेशलिस्ट है। उर्मी ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की है। सबसे ब...