मुंगेर, दिसम्बर 25 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। डीएम निखिल धनराज ने बुधवार को हवेली खड़गपुर अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित दीदी की रसोई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रसोई की व्यवस्थाओं, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और संचालन व्यवस्था का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के बाद डीएम वहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। डीएम ने स्वयं दीदी की रसोई में तैयार भोजन किया और भोजन के उपरांत उसका विधिवत बिल बनवाकर भुगतान भी किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी पदाधिकारियों से अपील करते हुए स्पष्ट हिदायत दी कि, वे भी दीदी की रसोई में भोजन करें और अनिवार्य रूप से उसका बिल भुगतान करें, क्योंकि यह सरकारी राशि है और इसका समुचित लेखा-जोखा आवश्यक है। वहीं, निरीक्षण के दौरान डीएम ने जीविका दीदियों से सीधे संवाद कर रसोई संचालन से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली...