जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन से मंगलवार को खड़गपुर की दो लोकल ट्रेनों के साथ चाकुलिया और झारग्राम-पुरुलिया मेमू ट्रेन का परिचालन अप-डाउन में रद्द रहेगा। इससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी। इधर, खड़गपुर होकर हावड़ा से टाटानगर आने वाली ट्रेनों का पहिया गालूडीह स्टेशन के पास थमने लगा है। झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन लगातार ट्रेन लेट होने के मुद्दे को उठाती रही है। तीन दिनों से लगातार गालूडीह के पास मालगाड़ी के कारण हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस, हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस और हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट हुई हैं। एसोसिएशन के अनुसार, चक्रधरपुर मंडल में चांडिल और झारसुगुड़ा के बाद टाटानगर की ट्रेनें अधिक लेट होती हैं। इससे रोजाना हजारों यात्री प्रभावित होते हैं...