हरिद्वार, जनवरी 28 -- खड़खड़ी क्षेत्र में शमशान घाट रोड स्थित निर्धन निकेतन के निकट पूर्व से निर्मित धर्मशाला परिसर में किए जा रहे अवैध निर्माण पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने कड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर निर्माण को सील कर दिया। प्राधिकरण के अनुसार ओम आश्रम के प्रबंधक रणछोड़ सिंह की ओर से धर्मशाला परिसर में बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण कराया जा रहा था। जांच के दौरान पाया गया कि अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था। सचिव मनीष सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद अनाधिकृत निर्माणकर्ता को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का आगे निर्माण कार्य न किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...