बागेश्वर, नवम्बर 20 -- बागेश्वर। भाजपा के वरिष्ठ नेता खड़क सिंह टंगड़िया बहुउद्देशीय सहकारी समिति, बिलौना के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। समिति में अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर टंगड़िया ने कहा कि वे समिति को मजबूत बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने और ग्रामीणों को बेहतर सहकारी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उधर कांडा सहकारी समिति के लिए लक्ष्मी देवी को अध्यक्ष बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...