सीतामढ़ी, अप्रैल 26 -- बोखड़ा। प्रखंड के खड़का बसंत उतरी पंचायत के नयाटोल मध्य बद्यिालय के समीप रामजानकी मठ के प्रांगण में तीन दिवसीय भब्य महावीरी झंडा को लेकर शुक्रवार को महावीरी झंडा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को 351 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा रामजानकी मठ के समीप पोखर से जल लेकर निपनीडीह, सेरहा टोल, रोहुआ, धनकौल, गोगलक टोल,नयाटोल पंचवटी चौक व ब्रह्म स्थान होते हुए पुनः झंडा स्थल पर पहुंची। जहां पंडितों एवं पुजारियों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित की गई। तीन दिवसीय महावीरी झंडा का आगाज शनिवार 26 अप्रैल की सुबह 10 बजे से होगा। यहां 85 फीट लम्बी बनी महावीरी झंडा के प्रत्येक खंडों में लगाई जा रही राम, लक्ष्मण व महावीर बजरंग बली समेंत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा श्रद्धालुओं में आकर्षण का केन...