सीतामढ़ी, जून 17 -- रुन्नीसैदपुर। बागमती नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि ने रुन्नीसैदपुर प्रखंड में फिर बाढ़ के खतरे की ओर इशारा कर दिया है। हालांकि, सोमवार को जलस्तर में कुछ कमी जरूर दर्ज की गई। खासतौर पर खड़का बांध की स्थिति को लेकर लोगों में अधिक चिंता है। ग्रामीणों का कहना है कि बांध के कई हिस्सों में चूहों ने बिल बना दिए हैं, जो उसके कमजोर होने का संकेत हैं। यदि समय रहते इनकी मरम्मत सही तरीके से नहीं कराई गई, तो भविष्य में बाढ़ की स्थिति हो सकती है। ग्रामीणों का मानना है कि यदि खड़का बांध में दरार आई, तो न सिर्फ रुन्नीसैदपुर, बल्कि औराई और नानपुर जैसे आस-पास के कई प्रखंडों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पूर्व में भी मरम्मती कार्य में सिर्फ खानापूर्ति किए गए। गांव के रामलाल यादव, मीना देवी, सोनू पासवान, और ...