हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- हल्द्वानी। गुजरौड़ा के ग्रामीणों को खड़कपुर के ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति होगी। इसके लिए सोमवार को जल संस्थान के अभियंताओं ने पेयजल लाइन और ट्यूबवेल का निरीक्षण किया। गांव में पानी का स्थाई स्रोत नहीं होने से पेयजल का संकट बना रहता है। इसके लिए अब सिंचाई के ट्यूबवेल से पेयजल लाइनों को जोड़ा जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक में सहमति बनने पर पानी की आपूर्ति शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि जल्द ही पानी की आपूर्ति शुरू होने से गांव के 150 परिवारों की समस्या का समाधान होगा। अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली, ग्राम पंचायत के प्रशासक कमल पलडिया, सहायक अभियंता हरीश पंत, पंकज उपाध्याय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...