बदायूं, दिसम्बर 27 -- इस्लामनगर। खड़ंजा निर्माण विवाद में चार लोगों के खिलाफ हमला और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव भवानीपुर का है। शिकायतकर्ता भूरे पुत्र अल्लाहबख्श ने पुलिस को बताया कि उनके और विपक्षी के खेतों के बीच खड़ंजा बनाने को लेकर विवाद हुआ। आरोपी निसार पुत्र फत्तू, युनुस पुत्र वजरुद्दीन, युसुफ पुत्र वजरुद्दीन और मुनासिफ पुत्र निसार ने लाठी-डंडे हमला किया, शिकायतकर्ता की पत्नी, वह स्वयं और उनके बड़े भाई मकसुद्दीन घायल हुए। घटना के बाद ग्रामीणों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपी हमला करके फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...