अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विकास खंड के बेवाना ग्राम पंचायत के फुलवरिया बाग से बेवाना-उदयपुर मार्ग को जोड़ने वाला खड़ंजा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। यह खड़ंजा मार्ग बेवाना बाईपास के रूप में प्रयोग होता है। इस मार्ग पर बड़े वाहनों का भी आवागमन होता है लेकिन यह आज भी खड़ंजे की शक्ल में मौजूद है। करीब आधा किलोमीटर लम्बे इस मार्ग को पिच कराने की मांग लम्बे समय से चली आ रही है लेकिन शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से मार्ग पिच नहीं हो सका। जिला पंचायत सदस्य सूरज अहलादे ने कहा कि खड़ंजा मार्ग को पिच कराने के लिए विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...