गंगापार, जून 19 -- मेजा तहसील के ग्राम पंचायत कौहट के मुख्य मार्ग से दलित बस्ती को जाने वाली सड़क पर बिछाये गये पत्थर जगह-जगह पर उखड़ गए हैं जिसके चलते पैदल और साइकिल व मोटरसाइकिल सवार को इस पर से गुजरने में दिक्कत हो रही है। लोहरा गांव निवासी सचिन पाल ने बताया कि आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व में सड़क पर बिछाए गए पत्थर इस समय जगह-जगह से उखड़ गए हैं जिसके चलते पैदल चलने वाले राहगीर आए दिन उखड़े हुए पत्थरों के ठोकर लगने से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोहरा गांव निवासी राजू सोनी ने बताया कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए आए हुए धन का सही उपयोग न किए जाने से लोगों को सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। लोहरा गांव निवासी रमेश पाल ने बताया कि स्थानीय प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन से जर्जर सड़क के संबंध में कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कदम न...