अंबेडकर नगर, अप्रैल 11 -- महरुआ। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ा गांव कटरिया निवासी बंशराज पाल ने एसडीएम भीटी को प्रार्थना पत्र देकर खडंजा मार्ग से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। पत्र में कहा है कि पट्टीदार बहादुर पाल ने व अन्य लोगों ने मिल कर ग्राम पंचायत निधि से निर्मित खड़ंजा मार्ग को उखाड़ दिया और रास्ते में दीवार खड़ी कर दिया। जो रास्ता थोड़ा बचा था उस पर झांखर रख कर बंद कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...