हरदोई, दिसम्बर 9 -- कल्याणमल। जिला पंचायत की ओर से डलवाए गए खड़ंजा में मानक के विपरीत घटिया साम्रगी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मानक रूप से खड़ंजा निर्माण करवाने की मांग की है। कोथावां विकासखंड के इकरी गांव निवासी मुकेश कुमार, जयपाल वर्मा, गंगाराम, गयादीन, सागर ने‌ बताया बसंतपुर सम्पर्क मार्ग से इकरी तक एक किलोमीटर जिला पंचायत से खड़ंजा लगाया जा रहा है। इसके निर्माण में ठेकेदार द्वारा जमकर धांधली कर पीला ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस कच्चे रास्ते को पक्का कराने की मांग ग्रामीण लंबे समय से करते आ रहे थे। अब जब इसका निर्माण शुरू हुआ है तो मानक के विपरीत कार्य कराया जा रहा है। जिला पंचायत के अवर अभियंता सुनील कुमार वर्मा ने बताया मौके पर जाकर ख़राब ईंट को हटाकर द...