बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीएम रवीश गुप्ता ने विकास खंड बहादुरपुर के ग्राम सेमरा उर्फ गलवा में स्थित गोशाला, ग्राम पंचायत उमरिया में मनरेगा अन्तर्गत निर्माणाधीन खड़ंजा मार्ग कार्य तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम सेमरा उर्फ गलवा में स्थित गोशाला में उन्होंने दैनिक पंजिका को देखा। दैनिक पंजिका पर हस्ताक्षर अपडेट नहीं पाया गया। डीएम ने देखा कि गोशाला में कुल 42 पशु संरक्षित हैं। गोशाला के चारों ओर बाउन्ड्रीवाल बनी हुई है। हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था मिली। डीएम ने बीडीओ को निर्देशित किया कि पशुओं के छाया के लिए गोशाला परिसर में बड़े पौधा लगाए और डेली रजिस्टर को अपडेट करने को कहा। ग्राम पंचायत उमरिया में मनरेगा के निर्माणाधीन खड़ंजा मार्ग कार्य के निरीक्षण में डीएम ने पाया कि कार्यस्थल पर एरिया ऑ...