जौनपुर, अगस्त 26 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर के गांव कोदहूं में स्थित विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कॉलेज की ओर जाने वाला मार्ग खराब हो गया है। जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। और तो और सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल में आने जाने वाले बच्चों को होती है। आए दिन बच्चे गिरकर चोटिल भी होते रहते हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। बारिश का मौसम चल रहा है और जगह जगह गड्डे में जलभराव भी हो गया है। जिससे पैदल भी चलना दुश्वार हो गया है। स्थानीय लोगों में स्वेता पाण्डेय, पवन सिंह, शुशील मिश्रा, उमेश प्रताप सिंह और अखिलेश तिवारी सहित अन्य ने इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सूर्यकांत पांडेय ने बताया है कि इसे दिखवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...