रामनगर, मई 6 -- रामनगर, संवाददाता। खड़ंजा गेट से अवैध खनन के लिए नदी में घुसे माफिया ने मंगलवार को वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। एसडीओ मनीष जोशी समेत वन कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौच कर आरोपी पांच खनन वाहन छुड़ा ले गए। वन विभाग की रिपोर्ट पर वन निगम के डीएलएम राम कुमार ने सात वाहनों को डिबार कर दिया है। उन्होंने अग्रिम आदेशों तक कोसी के खड़ंजा गेट को खनन निकासी के लिए बंद कर दिया है। तराई पश्चिम वन प्रभाग की टीम एसडीओ मनीष जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को अवैध खनन की सूचना पर कोसी के खड़ंजा गेट पर पहुंची। एसडीओ ने बताया कि वन निगम ने छह मई से खड़ंजा गेट को निकासी के लिए बंद किया था, लेकिन माफिया जबरन गेट से वाहनों को अंदर ले जाकर खनन उठान कर रहे थे। टीम के पहुंचते ही खनन माफिया ने एसडीओ और टीम को घेर लिया और हमला करने लगे।...