जमशेदपुर, जून 18 -- जमशेदपुर। खड़ंगाझार वन उद्यान, जो घोड़ाबंधा स्थित गोविंदपुर व आंशिक रूप से टेल्को थाना क्षेत्र में आता है, इन दिनों नवयुवकों के लिए नशाखोरी का सुरक्षित अड्डा बन गया है। स्थानीय श्रद्धालु और आमजन असामाजिक गतिविधियों से परेशान हैं। पार्क में शाम 7 बजे के बाद ब्राउन शुगर, शराब, गांजा, सिगरेट आदि मादक पदार्थों का खुलेआम सेवन किया जा रहा है।इस गंभीर समस्या को भाजपा नेता एवं पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद ने मंगलवार रात ट्वीट कर जिला प्रशासन के समक्ष उठाया। इससे पहले उन्होंने उपायुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, एसएसपी और नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर पार्क की बदहाल स्थिति की जानकारी दी थी।पार्क से जुड़ी मुख्य समस्याओं में टूटी बाउंड्री से अवैध प्रवेश, लाइटिंग और ट्रांसफार्मर की कमी, सुरक्षा कर्मियों और सीसीटीवी की अनुपस्थिति शामिल ...