बांका, जुलाई 19 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर खडहारा पावर ग्रिड के समीप शुक्रवार की शाम दो बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें दोनों बाइक सवार जख्मी हुए हैं। इधर मौके पर उपस्थित लोगों ने दोनों बाइक सवार को सड़क से उठाकर प्राथमिक उपचार हेतु निजी चिकित्सालयों में भेजा गया। जानकारी के अनुसार रजौन निवासी अनीश कुमार जो पंजवारा की दिशा से अपने बाइक से अपने घर रजौन जा रहा था ।इसी दौरान खडहारा गांव के एक युवक खडहारा पावर ग्रिड के समीप अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकरा गया ।इस दौरान खडहारा के युवक को भी चोट आई है। वहीं रजौन निवासी अनीश कुमार को भी काफी चोट लगी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्षों के द्वारा थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...