हरदोई, जून 17 -- हरदोई। मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच के निर्देश जारी होने के बाद बेहंदर विकास खंड की प्रधान रामवती एवं सचिव अनुराग गुप्ता को वित्तीय अनियमितता और अन्य गड़बड़ियां करने पर निलंबन पूर्व नोटिस जारी किया गया है। विधायक रामपाल वर्मा ने निजी कार्यों को सरकारी दिखाकर धनराशि निकालने, चहेतों के घर के सामने डलवाए गए खड़ंजा को उखड़वाकर दीवार उठवाने समेत कई अन्य गड़बड़ियां करने पर मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। जिलाधिकारी अनुनय झा ने मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान रामवती को निलंबन एवं पंचायत सचिव अनुराग गुप्ता को अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस जारी किया है। सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया, कार्यों में फोटो और अभिलेख नहीं हैं। कार्य स्वीकृति के बाद कोटेशन एवं टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। प्राथमिक पाठशाला म...