बागपत, जुलाई 27 -- खट्टा प्रहलादपुर गांव की दलित बस्ती में कच्चे रास्ते और जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन कर प्रशासन से पक्की सड़क बनवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में करीब 15 मकान हैं, लेकिन रास्ता आज भी कच्चा है। बरसात के दिनों में रास्ते पर पानी भर जाता है जो घरों में घुसकर जीवन को और मुश्किल बना देता है। लोगों का कहना है कि गंदा पानी घरों में घुसने से जहां बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, वहीं मकानों की नींव कमजोर हो रही है और दीवारों में दरारें आ गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। मजबूर होकर शनिवार को बस्ती के लोगों ने प्रदर्शन कर पक्का रास्ता बनाए जाने की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में आशा, ...