रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- खटीमा। खटीमा क्षेत्र और तहसील परिसर में अवैध रूप से जनसेवा केंद्रों के संचालन की शिकायत पर मंगलवार को तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण ने टीम के छापेमारी की। उन्होंने सात जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण किया, जिनमें दो बंद मिले। तहसील परिसर में अवैध रूप से जनसेवा केंद्र चलाने की शिकायत की भी जांच की गई। तहसीलदार ने बताया कि जांच के दौरान यदि कोई भी कूट रचित दस्तावेज किसी आवेदक या जनसेवा केंद्र संचालक की ओर से दर्ज किया पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...