रुद्रपुर, अगस्त 25 -- खटीमा, संवाददाता। सीमांत खटीमा के खालीमहुवट झनकईया निवासी 19 वर्षीय सुमित राजभर पुत्र विश्वनाथ राजभर सोमवार को अपने घर से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर साइकिल से रवाना हुआ। नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर उसने साइकिल यात्रा शुरू की है। 8 माह में लगभग 19 हजार किलोमीटर की वह यात्रा तय करेगा। सुमित भारत भ्रमण के दौरान देश के विभिन्न स्थानों सोमनाथ, नागेश्वर (गुजरात), ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर (मध्य प्रदेश), मल्लिकार्जुन (आंध्र प्रदेश), केदारनाथ (उत्तराखंड), भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृणेश्वर (महाराष्ट्र), बाबा बैद्यनाथ धाम (झारखंड), रामेश्वरम (तमिलनाडु) और काशी विश्वनाथ (उत्तर प्रदेश) में स्थित ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करेगा। वह सबसे पहले काशी विश्वनाथ और अंत में केदारनाथ पहुंचेगा। सुमित ने बताया कि वह साइकिल यात्रा के दौरान लो...