हल्द्वानी, नवम्बर 23 -- हल्द्वानी। खटीमा और सितारगंज में दो भ्रूण मिलने पर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी मोर्चरी लाया गया। यहां उनका पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस के अनुसार पांच दिन पहले सितारगंज में जबकि दो दिन पहले खटीमा में एक भ्रूण बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक लोकल में फॉरेसिंक जांच की सुविधा नहीं होने के कारण दोनों को हल्द्वानी लाया गया। यहां जांच के बाद पोस्टमार्टम किया गया है। दोनों पांच से छह महीने के भ्रूण हैं। किसने इन्हें फेंका, इसकी स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। दस दिन पहले काशीपुर में भी एक नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...