रुद्रपुर, अगस्त 21 -- खटीमा। खटीमा-सितारगंज एनएच-125 पर गुरुवार को सड़ासड़िया में बने पुल के रूटीन मेंटिनेंस के चलते कुछ समय के लिए आवागमन बंद रहा। एनएच के साइट इंजीनियर तुषार गुप्ता ने बताया कि एनएच पर स्थित पुलों का रूटीन मेंटिनेंस का कार्य होता है। इसी के तहत सड़ासड़िया पुल पर मेंटिनेंस का काम चल रहा है। इस कारण कुछ घंटे के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। केवल दो पहिया वाहनों को ही जाने की अनुमति है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मेंटिनेंस का काम समाप्त हो जाएगा, वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...