रुद्रपुर, जून 28 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने विद्यालय शिक्षा विभाग में त्रिस्तरीय शिक्षक व्यवस्था (पीआर, टीटीजीटी व पीजीटी) का विरोध किया। शिक्षकों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस योजना को लागू न करने की मांग की। शनिवार को एसोसिएशन ने तहसील पहुंचकर एसडीएम के स्टेनो मनीष पंत को ज्ञापन सौंपा। कहा सरकार द्वारा त्रिस्तरीय शिक्षक व्यवस्था लागू करना शिक्षकों के हित में नहीं है। सहायक अध्यापक प्राथमिक को तीन पदोन्नति के अवसर समाप्त हो जाएंगे। प्राथमिक शिक्षक के पास पूरे सेवाकाल में प्रधानाध्यापक प्राथमिक पद पर पदोन्नति का एक मात्र विकल्प रह जाएगा। प्रधानाध्यापक प्राथमिक के पद पर पदोन्नति के उपरांत प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति के सभी अवसर समाप्त हो जाएंगे। इससे उच्च प्राथमिक विद्यालयों क...