रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- रुद्रपुर। शुक्रवार को औषधि विभाग की टीम ने जिले के खटीमा और रुद्रपुर क्षेत्रों में मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की। टीम ने शुक्रवार को कुल 18 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किय, जिसमें तीन सैंपल भरे गए हैं। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्टों को चिकित्सकीय परामर्श के बिना किसी भी प्रकार की दवा न देने के निर्देश दिए गए। विभागीय अधिकारियों ने दवा विक्रेताओं को औषधि अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल स्टोरों से कफ सिरप के तीन नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं। औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी नमूनों को परीक्षण के लिए राज्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। औषधि निरीक्षक नीर...