पीलीभीत, मार्च 8 -- खटीमा रोड पर हरदोई ब्रांच नहर वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते सुरक्षा के दृष्टिगत पुल से आवागमन को रोक दिया गया है। हरदोई ब्रांच नहर पर यातायात के लिए कई पक्के पुल बने हैं। खटीमा रोड पर गांव डगा के पास भी पक्का पुल बना है। जिससे चूका स्पॉट और उत्तराखंड के लिए लोग जाते आते हैं। शुक्रवार की शाम यह पक्का पुल बीचों-बीच में क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते हादसे की आशंका को लेकर पुलिस ने इस पुल से यातायात को रोक दिया है। कोई भी वहां इधर से उधर ना जा सके इसके लिए बेरीकेडिंग भी कर दी गई। कलीनगर में एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि सिंचाई व बाढ़ खंड वाले मौके पर पहुंचे हैं। क्रेक आया है। पास में ही वहां से दूसरा रास्ता है वहां से निकला जा सकता है। परभारी वाहनों के लिए आवाजाही नहीं रहेगी। इसका सुबह निरीक्षण किया जाएगा। ...