पीलीभीत, जून 13 -- पूरनपुर, संवाददाता। पूरनपुर के युवक का शव खटीमा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है। जीआरपी की सूचना पर परिजनों ने खटीमा जाकर शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर आ गए। यहां पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहर के मोहल्ला कायस्थान वार्ड नंबर दो के रहने वाले मोहित जौहरी उर्फ शीलू पुत्र उमेश जौहरी का शव खटीमा रेलवे स्टेशन पर पड़ा था। रेलवे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 11 जून को मृतक की शिनाख्त होने पर खटीमा जीआरपी पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन खटीमा पहुंच गए। वहां पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की जेब से नौ जून का ट्रेन का पीलीभीत से खटीमा का टिकट मिला था। परिजनों के अनुसार मृतक कभी खटीमा नह...