रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- खटीमा। खटीमा रेंज के रेंजर के खिलाफ वन विभाग कर्मचारी मुखर हो गए है। कर्मचारियों ने रेंजर पर उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है और दस सूत्रीय शिकायती पत्र डीएफओ को एसडीओ संचिता वर्मा के माध्यम से भेजा है। डीएफओ को खटीमा रेंज के कर्मचारियों ने भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि रेंजर जीवन उप्रेती का महिला वन आरक्षियों के प्रति व्यवहार अनुचित एवं अपमानजनक है। उनके द्वारा बैरियर पर अवैध वसूली के लिए दबाव बनाया जाता है। कर्मचारियों से कहा जाता है कि गेट का हिसाब वन आरक्षी अवैध वसूली कर दे। रेंजर द्वारा कर्मचारियों पर बाहरी व्यक्तियों से साल बोझी में अतिक्रमण कराने का दबाव डाला जाता है, एएनआर श्रमिक को अनाधिकृत रूप से आवास आवंटित करना, अधीनस्थों को ट्रांसवर की धमकी, गश्त टीम को उपलब्ध सरकारी वाहन नहीं ...