रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा रेंजर रहे जीवन चंद्र उप्रेती को आठ दिसंबर को मानवाधिकार आयोग के समक्ष उपस्थित होने के आदेश जारी किए गए हैं। आरटीआई एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय शुक्ला ने उनके खिलाफ आयोग में शिकायती पत्र भेजकर गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि रेंजर उप्रेती ने खटीमा रेंज में तैनात कर्मचारियों, विशेषकर महिला कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार, उत्पीड़न और महिला अधिकारों के हनन जैसी घटनाएं कीं। कहा कि रेंजर सितारगंज बाराकोली रेंज में भी इसी प्रकार के आरोपों में घिरे रहे, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि महिला कर्मियों और अन्य कर्मचारियों से रेंजर के गाली-गलौज और अपमानजनक आचरण की पुष्टि ऑडियो रिकॉर्डिंग से होती है। पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस और डीएफओ को लिखित शिक...