रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- खटीमा। खटीमा रेंज वन क्षेत्राधिकारी ने देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। सोमवार को जोशी के खटीमा पहुंचने पर रेंज में हर्ष का माहौल है स्टाफ ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। देहरादून में आयोजित 28 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता हुई। खटीमा रेंज से वन क्षेत्राधिकारी महेश चन्द्र जोशी ने पावर लिफ्टिंग भी प्रतिभाग किया था। जोशी पावर लिफ्टिंग में पूर्व से ही दिलचस्पी रखते है और नौकरी के दौरान भी खुद को फिट रखने के लिए व्यस्ततम भाग दौड़ की जिंदगी से समय निकाल कर पावर लिफ्टिंग की तैयारी में जुटे रहते है। उन्होंने देहरादून में सीनियर वेटरन कैटेगरी में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक हासिल किया। समीर सिन्हा, पीके पात्रों, धरम सिंह मीणा उन्हें ने शुभकामना दी गई। यहां धन सिंह अधिकार...