रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती के खिलाफ की गई शिकायत पर डीएफओ के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गई है। रेंजर के खिलाफ कई कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाए थे। इसकी शिकायत लिखित में डीएफओ से की गई है। इस पर डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने दो एसडीओ को इसकी जांच सौंपी है। कर्मचारियों ने पूर्व में एक दस सूत्रीय शिकायती पत्र एसडीओ संचिता वर्मा के माध्यम से डीएफओ को भेजा था। शिकायती पत्र में रेंजर पर तानाशाही सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। रेंजर का कर्मियों के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं होना, कर्मचारियों पर बैरियर से अवैध वसूली का दबाव बनाया जाना, एएनआर श्रमिक को अनधिकृत रूप से आवास आवंटित करना, अधीनस्थों को ट्रांसफर की धमकी देना, गश्त टीम को सरकारी वाहन नहीं देना जैसे कई आरोप लगाए गए थे। इस पर डीएफओ पूर्वी तराई वन प्रभाग ...