रुद्रपुर, जून 5 -- खटीमा, संवाददाता। योग के प्रति जनजागृति और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। एसएसजे विवि में आओ हम सब योग करें अभियान के अन्तर्गत इन शिविरों को सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस अभियान के अभियान संयोजक डॉ. नवीन भट्ट ने बताया के खटीमा और उसके आस-पास लगभग 50 स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः और सांय काल में चलाए जा रहे हैं। हेमवती नन्दन बहुगुणा महाविद्यालय खटीमा की योग छात्रा ललिता द्वारा गुरुवार को श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रांगण में निःशुल्क योग शिविर लगाया गया। सर्वप्रथम गुरु स्तुति की जाती है। इसके बाद सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, सर्वांगासन आदि योगासनों और ध्या...