रुद्रपुर, मई 31 -- खटीमा, संवाददाता। झनकईया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 281.18 ग्राम चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। झनकईया प्रभारी निरीक्षक एवं एसएसबी प्रभारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर शाम भारत-नेपाल सीमा पर गश्त की। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मेलाघाट बस स्टैंड से 200 मीटर झनकईया की ओर एक बाइक पर सवार तीन लोग चरस ले जा रहे हैं। टीम ने तत्काल मौक पर पहुंच बाइक सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 281.18 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों ने अपने नाम मैदना पिपरिया थाना न्यूरिया पीलीभीत निवासी संजीव कुमार, नरेश पाल सैजना वनकटी थाना न्यूरिया पीलीभीत और ग्राम गनौला थाना लोहाघाट...