रुद्रपुर, अक्टूबर 14 -- खटीमा, संवाददाता। दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों देवकला, कुटरा और थारू भुड़िया में मंगलवार को उत्पादकों को बोनस का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि भागीरथी जोशी, संचालक दुग्ध संघ ऊधमसिंह नगर ने तीनों समितियों के 253 दुग्ध उत्पादकों को कुल 2,88,979 रुपये का बोनस बांटा। कुटरा में आयोजित कार्यक्रम में कुटरा समिति की उत्पादक दीपा गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें 2,304 रुपये, द्वितीय स्थान शांति जोशी को 1,957 रुपये, और तृतीय स्थान भागीरथी जोशी को 1,908 रुपये का बोनस दिया गया। देवकला समिति के प्रथम स्थान पर जगदीश रौतेला को 7,205 रुपये, द्वितीय स्थान देवराज रौतेला को 6,403 रुपये और तृतीय स्थान कल्याण चंद को 3,715 रुपये बोनस मिला। थारू भुड़िया समिति के प्रथम स्थान पर निर्मला जोशी को 6,511 रुपये, द्वितीय स्थान गोदाव...