रुद्रपुर, अगस्त 6 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में 24 घंटे में 86 मिमी बारिश हुई है। लगातार हुई बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। निचले इलाकों में जलभराव देखा गया। राजस्व विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सुनपहर में बाढ़ चौकी व जलभराव क्षेत्र का मौका मुआयना किया। बुधवार को एसडीएम तुषार सैनी व तहसीलदार विरेन्द्र सिंह सजवाण के नेतृत्व मे राजस्व विभाग की टीम ने बाढ़ चौकियों व जलभराव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। और बाढ़ चौकी पर तैनात अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। लगातार हो रही बारिश से कुटरी पचोरिया निवासी मनीराम का कच्चा आवास गिर गया। घर गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंचें तहसीलदार सजवान ने नुकसान का आकलन किया और पीड़ित परिवार को अहतुक राशि प्रदान की। वहीं देर रात ग्राम कंचनपुरी...