रुद्रपुर, मई 28 -- खटीमा, संवाददाता। एसटीएफ की एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने एक युवक को 141 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर एएनटीफ कुमाऊं के प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर पहेनिया-कुटरी बाईपास पर बने स्टोन क्रशर के पास सुजिया गांव की ओर जाने वाली सड़क से एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 141 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसने अपना नाम वार्ड 13 निवासी यूसुफ अंसारी उर्फ गुड्डू बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोइन नानकमत्ता के हैरी नामक व्यक्ति से लेकर आया है और वह खटीमा क्षेत्र में छोटी छोटी पुड़िया बनाकर...