रुद्रपुर, जुलाई 5 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नगरा तराई स्थित अपने खेतों में हुड़किया बौल के साथ धान की रोपाई की। रोपाई करने से पहले बैलों से पटेला लगाकर खेत समतल किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं पारंपरिक तरीके से रोपाई की और अन्नदाताओं के श्रम, तप और समर्पण को नमन किया। मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार को हरिद्वार से खटीमा पहुंचे। शनिवार सुबह सीएम अपने निजी आवास के समीप खेतों की ओर चले गए। यह समय खेतों में धान की रोपाई का है। सीएम ने अपने लोअर को घुटनों तक समेटा और उतर गए खेत में धान की रोपाई के लिए। इस दौरान उन्होंने पहले बैलों से पटेला लगाकर खेत को समतल किया। यहां खेत में पहले से ही रोपाई चल रही थी। अगल-बगल के खेतों में परिवार के परिवार पारंपरिक 'हुड़किया बौल के साथ धान की रोपाई कर रहे थे। सीएम ने भी हुड़किया...