रुद्रपुर, जुलाई 9 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में बुधवार को हुई झमाझम बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं नगर में जगह-जगह नालियां चोक होने से पानी सड़कों में बहने लगा। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी सफाई कर्मचारियों के साथ जगह-जगह चोक नालियों को खोलने का प्रयास करते रहे। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई बारिश दोपहर दो बजे तक चलती रही। तीन घंटे की बारिश में 55 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। तीन घंटे की बारिश में जगह-जगह नालियां चोक होने से पानी सड़कों में बहने लगा, जिससे आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, नगर पालिका की टीम ने जलभराव वाले वार्डों में नालियों की सफाई करवाई। सफाई कर्मचारियों ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ मेलघाट रोड, मुख्य चौक, प्रेम टॉ...