रुद्रपुर, अगस्त 14 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में गुरुवार को नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी मैम) में चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 बालक हॉकी चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ ईस्टर इण्डस्ट्रीज खटीमा के एचआर हेड पुनीत मिश्रा, सीबीएसई टेक्निकल डेलीगेट दलविन्दर जीत सिंह, सरदार राजपाल सिंह, प्रबंधक सुरेंदर कौर ने गुब्बारे उड़ाकर और खेल मशाल जलाकर किया। गुरुवार को होने वाले सभी मैच बारिश के चलते रद्द कर दिए गए। विद्यालय में आयोजित शुभारंभ समारोह में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी उपलब्धियों को याद किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए सभी खिलाड़ियों को अनुशासन एवं प्रतिभा के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कहा। प्रतियोगिता में नॉर्थ जोन से उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के कुल 11 विद्यालयों ...