रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- खटीमा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत गीता श्लोक गायन प्रतियोगिता में डायनेस्टी माडर्न गुरुकुल एकेडमी की वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चकरपुर के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ चकरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश जोशी, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश महामंत्री डॉ. जगदीश पंत कुमुद, सौरभ पाण्डे, हरीश शर्मा व डॉ. रूप चन्द्र शास्त्री ने किया। रेनू उपाध्याय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। श्रीमद्भागवद गीता श्लोक गायन में डायनेस्टी माडर्न गुरुकुल एकेडमी की वैष्णवी व उज्ज्वल पाण्डे ने क्रमश प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अलक्ष्या पब्लिक स्कूल की छात्रा मानवी ओली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के छह विद्यालयों के जूनियर स्तर के 12 विद्...