रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- खटीमा, संवाददाता। विश्व एड्स दिवस पर खटीमा में नवोदय, एकलव्य और केंद्रीय विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। उप जिला चिकित्सालय के तत्वावधान में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता और जनजागरूकता रैली हुई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत और प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडेय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डॉ. पंत ने विद्यार्थियों को एड्स से बचाव के उपाय समझाए। आईसीटीसी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने एचआईवी फैलने के चार प्रमुख कारण असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त, संक्रमित गर्भवती महिला से शिशु और संक्रमित सुई के बारे में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी। भाषण प्रतियोगिता में भूमिका वत्सल प्रथम, अनन्या द्वितीय और जसमीत कौर तृतीय स्थान पर रहीं।...