रुद्रपुर, मई 4 -- खटीमा, संवाददाता। विभिन्न धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोगों ने रविवार को मुख्य चौराहे पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर उसका पुतला फूंका। प्रदर्शनकरियों ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में एक स्वर में पाकिस्तान की निंदा करते हुए पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की। नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और खटीमा की जनता आतंकवाद की कठोर शब्दों में निंदा करती है। पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नारे लगाते हुए मुख्य चौक पर पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले किया। नगरवासियों ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा देकर निर्दोष लोगों की हत्याएं करवा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर...