रुद्रपुर, मार्च 6 -- खटीमा, संवाददाता। विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय द्वारा जारी लिस्ट में ऊधमसिंह नगर जिले को सर्वाधिक 265 अवार्ड प्राप्त हुए हैं, जिसमें से अकेले खटीमा ब्लॉक के रिकॉर्ड 65 बच्चे सम्मिलित हैं। इंस्पायर अवार्ड्स देश के स्कूली बच्चों को परिवेश की रोजमर्रा की समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान सुझाने संबंधी मौलिक विचार/ नवप्रवर्तन आमंत्रित करने की अद्भुद योजना है। अल्केमिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो विद्यार्थियो को इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारत सरकार द्वारा चयनित इंस्पायर अवार्ड के लिए कक्षा आठ के छात्र मयंक चंद और गर्वित रावत को इंस्पायर अवार्ड मिला। प्रदीप गंगवार के मार्गदर्शन में मयंक ने मल्टीपर्पस एग्रीकल्चर मशीन और गर्वित ने कचरे से बिना प्रदूषण के बिजली उत्पादन का अभिनव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था। विद्यालय प्रबंध...