रुद्रपुर, अगस्त 6 -- खटीमा, संवाददाता। वन्या थारू उत्थान समिति के तत्वावधान में सावन महोत्सव 2025 मनाया गया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने जिसका शुभारंभ किया। थारू विकास भवन में आयोजित सावन महोत्सव में सावन से जुड़े थारू लोक गीत कलाकारों ने प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सावन का झूला मुख्य आकर्षण रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सावन गीत झीझी नृत्य ,होली नृत्य आदि रहे। इसमें 23 गांव को समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ धर्मेंद्र सिंह कन्याल ने की। यहां राणा थारू परिषद के अध्यक्ष दान सिंह राणा,नीलम राणा, आदित्य सिंह राणा, बंटी राणा, रिंकू राणा, केवल राणा, उपकार सिंह, रानू राणा, पुष्पा राणा, रोहित सिंह राणा, गौतम राणा, शिक्षा राणा, शोभा राणा, सपना चौहान, मंजीत राणा, मनोज बाधवा, पिंकी देवी, कमला देवी आदि मौज...