रुद्रपुर, जून 11 -- भीम आर्मी ने मुख्य चौक पर रुद्रपुर के विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार बिजेंद्र सजवाण के माध्यम से ज्ञापन डीएम को प्रेषित किया। भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता बुधवार को मुख्य चौक पर पहुंचे और रुद्रपुर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका। भीम आर्मी ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि ईद के दो दिन पूर्व रुद्रपुर के विधायक ने पहाड़गंज में सोशल मीडिया एवं न्यूज चैनलों पर अपशब्दों का प्रयोग किया तथा आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके विरोध में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जवाब दिया, जिसे न्यूज चैनलों ने बड़ा चढ़ाकर दिखाया। पुलिस ने खटीमा में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज किया। जबकि शिव अरोड़ा ने आपत्तिजनक बयान दिए थे। पुलिस की एकतरफा कार्रवाई...