रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- खटीमा, संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर शहीद स्मारक पर शनिवार को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से आंदोलनकारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम तुषार सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, प्रमुख राज्य आंदोलनकारी कैप्टन शेर सिंह दिगारी, अधिवक्ता गोपाल सिंह बिष्ट, नंदन सिंह खड़ायत, हिमांशु बिष्ट, प्रकाश तिवारी, भैरव दत्त पांडेय, रमेश जोशी आदि ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों और वरिष्ठ आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें 23 दिन जेल में रहे हयात सिंह बुंग्ला, रामपाल मेहता, प्रतिमन सिंह कन्...