रुद्रपुर, मई 26 -- खटीमा, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार देर रात एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पति का कहना है कि पत्नी डेढ़ माह से बीमार थी। खिलड़िया निवासी 25 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी सतपाल की रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का मायका गोल गेट पंतनगर में है। उसका विवाह लगभग छह साल पहले हुआ था। मृतका अपने पीछे दो बच्चे 4 वर्षीय प्रतीक और 9 माह की पीहू को रोता-बिलखता छोड़ गई है। मृतका के भाई अर्जुन ने घटना की सूचना झनकईया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की सास पांच दिन पूर्व अपनी छोटी पुत्री के घर गई थीं। पति ने बताया कि उसकी पत्नी की डेढ़ माह से तबीयत खराब चल...