रुद्रपुर, जून 18 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा के जादोपुर में बुधवार सुबह खेत में धान की पौध लगा रहे मजदूर पर वन्यजीव ने हमला कर दिया। वह मजदूर को नदी की ओर खींच ले गया और मार डाला। सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। विभाग ने यहां से वन्य जीव के पदचिह्न और बाल के सैंपल लिए हैं। मृतक के घाव से वन्यजीव का सलाइवा (लार) लिया गया है। सलाइवा और बाल डीएनएन जांच के लिए हैदराबाद भेजे जा रहे हैं और पदचिह्न वाइल्ड लाइफ को भेजे जा रहे हैं। बुधवार सुबह करीब पांच बजे कई मजदूर गुरुद्वारा के प्रधान जसवंत सिंह के खेत में पौध लगा रहे थे। तभी मजदूर 45 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र विश्राम सिंह ग्राम खनका तहसील बीसलपुर पीलीभीत नजदीक सरकंडे के खेत में शौच के लिए गया। इस दौरान एक वन्यजीव उसे खेत से खींचकर नदी की ओर ले गया। खेत में पौध लगा रहे अन्य मजदूरों ...