रुद्रपुर, अगस्त 29 -- खटीमा। ब्लॉक में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा, ज्येष्ठ उप प्रमुख भागीरथी राणा, कनिष्ठ उप प्रमुख गौरव सिंह नेगी सहित सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने शपथ दिलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने सदस्यों को बधाई दी। ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में विकासखंड को आदर्श बनाने का कार्य होगा। खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह कन्याल ने बताया कि नए बोर्ड की पहली बैठक 4 सितंबर को आयोजित होगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री वन एवं पर्यावरण परिषद उत्तराखंड सरकार दीपक मेहरा, तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, पूर्व जिंपा रविंद्र सिंह राणा, किसान आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राज्यपाल सिंह...